नोएडा संवाददाता..

नोएडा संवाददाता..(धीरेन्द्र अवाना)
नोएडा।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये कांग्रेसनेता रामकुमार तंवर ने अपने 50 कमरे ज़रूरत मंदो लोगों को रहने के लिए दिये।आपको बता दे कि उत्तरप्रदेश कांग्रेस की प्रभारी  प्रियंका गांधी जी के आदेश से उत्तरप्रदेश कांग्रेस के सम्मानित अध्यक्ष आदरणीय अजय कुमार "लल्लु" जी के निर्देश से उत्तरप्रदेश के सम्मानित उपाध्यक्ष पंकज मलिक जी के नेतृत्व में उत्तरप्रदेश कांग्रेस के महासचिव विरेन्र्द चौधरी गुड्डू की देखरेख में उत्तरप्रदेश कांग्रेस के सचिव व जिला गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मोनिन्र्द सूद बाल्मिकी के कुशल नेतृत्व नोएडा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामकुमार तंवर व कार्यकर्ता रात दिन इस महामरी कोरोना वायरस से परेशान लोगों की मदद में लगे हुये है घरों से बहार निकलने से पता है बिमारी होने का खतरा है लेकिन वो अपनी परवाह ना करते हुये भी लगे हुये है।ज़रूरत मंदो तक भोजन व राशन की व्यवस्था करवा रहे है।खाने के साथ साथ रहने की भी व्यवस्था भी करवा रहे है 10 से 12 लोग सेक्टर 62 के पास लेबर चोक के पास फँसे हुए थे जो की कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विरेंद्र गुड्डू के सम्पर्क में आते है ओर उसके बाद गुड्डू जी ने बिशनपुरा निवासी रामकुमार तंवर को अवगत कराया गया जिस के बाद बिशनपुरा में उन सभी ज़रूरत मंदो को दो कमरे देकर उनकी मदद की गयी।इस अवसर पर उन लोगो से बात करके उनकी पीड़ा को जानने के बाद रामकुमार तंवर ने ज़रूरत मंदो के लिये अपने 50 कमरे निशुल्क देने का निर्णय किया है।कांग्रेस पार्टी का मक़सद है की इस संकट की घड़ी में कोई भुक़ा ना रहे ओर बिना मकान के प्रदेश में परेशान ना रहे।


Popular posts
हिंसा पीड़ितों के सत्यापन के लिए सरकार का विशेष अभियान, हफ्ते भर में पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा
Image
संत कबीर नगर : दिनांक मार्च 31-2020 को रेलवे स्टेशन खलीलाबाद के आसपास के क्षेत्र में निवास कर रहे गरीब मजदूर बेसहारा जरूरतमंद लोगों महिला पुरुष बच्चे जो दिहाड़ी मजदूरी पर आश्रित है कोरोना वायरस की महामारी संकट तथा देश में लागू लॉक डाउन के मद्देनजर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए तथा ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत भूखे प्यासे लोगों को चौकी जीआरपी खलीलाबाद द्वारा भोजन कराया गया भोजन के उपरांत सेनीटाइजर हेतु साबुन वितरित किया गया व बताया गया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें उन्हें जागरूक किया गया ।
नोएडा के सेक्टर-135 स्थित सीज फायर कंपनी सील,19 लोगों में फैला था कोरोना वायरस
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि अर्थव्यवस्था हो या समाज, आज देश परिवर्तन के एक बड़े दौर से गुजर रहा है।